Monday 24 December 2018

अब भी नंबर वन विकेटकीपर हैं धोनी

  newsone0541       Monday 24 December 2018

बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया  न्यूजीलैंड के विरूद्ध जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा होने की आसार है यह पहले से ही तय है कि वनडे भारतीय टीम अगले वर्ष जून में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए ही चुनी जानी हैं भी कह चुके हैं अब वर्ल्ड कप के लिए  इस्तेमाल नहीं होंगे ऐसे में भारतीय टीम के का वर्ल्ड कप में खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि उनका फॉर्म आगामी सीरीज में वापस आ पाता है या नहींRelated image

वैसे तो एमएस धोनी का भारतीय टीम जगह पक्का ही था, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले में वह चमक नहीं रही है जिसके लिए वे जाने जाते हैं हालाकि इस वर्ष आईपीएल में वे जरूर वापसी करते दिखे थे जिसमें उन्होंने अपनी टीम सीएसके को टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी, लेकिन अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो पिछले बहुत ज्यादा समय से उनके बल्ले ने उस तरह का कमाल नहीं दिखाया है जिसकी वजह से उन्हें संसार का बेस्ट फिनिशर बोला जाता था हाल यह रहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हुई टी20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था

हाल ही में वेस्टइंडीज के विरूद्ध धोनी ने तीन मैच खेले थे इसमें से दो मैचों में ही उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 7  23 रन बनाए थे  वहीं पिछले दो वर्ष में धोनी ने 49 मैचों की 35 पारियों में 1063 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 44.29 है इनमें एक शतक  6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं   इनमें स्ट्राइक रेट 80.83 रहा है

2018 में केवल 2 छक्के ही लगाए हैं धोनी ने 
वहीं पिछले एक वर्ष में धोनी ने 20 मैच खेले हैं जिसकी 13 पारियों में उन्होंने केवल 25 की औसत से 275 रन बनाए हैं इमें कोई भी सेंचुरी या हाफ सेंचुरी नहीं है वहीं दंग करने वाली बात यह है कि इन पारियों में धोनी ने केवल दो छक्के लगाए हैं, जबकि उनके नाम हिंदुस्तान के लिए सबसे ज्यादा 218 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है

दरअसल धोनी से राष्ट्र को बल्लेबाजी में बहुत ज्यादा उम्मीदें जबकि वे अभी भी निर्विवाद रूप से राष्ट्र के नंबर वन विकेटकीपर हैं इसके अतिरिक्त वे मैदान पर विराट कोहली  टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए भी पास मेटॉर की किरदार में नजर आते हैं उनकी डीआरएस लेने की सलाह रामवाण होती है इस बात को टीवी कॉमेंटेर्स सहित कई महान भी मानते हैं टीम के कई स्पिनर मानते हैं कि उनकी सफलता के पीछे धोनी का मार्गदर्शन ही रहा है ऐसा भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर देखा भी गया है

न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी20 सीरीज में भी खेल सकते हैं धोनी
इस बार उम्मीद की जा रही है धोनी को न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी20 सीरीज में भी शामिल किया जा सकता है इससे पहले धोनी को ऑस्ट्रेलिया  वेस्टइंडीज के विरूद्ध हुई टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था दिनेश कार्तिक  ऋषभ पंत को धोनी की स्थान शामिल किया गया था हालाकि कार्तिक धोनी के साथ सितंबर में हुए एशिया कप में भी खेल चुके हैं

यह है शेड्यूल टीम  इंडिया का जनवरी फरवरी में
ऑस्ट्रलिया के विरूद्ध वनडे सीरीज अगले सा 12 जनवरी से सिडनी में प्रारम्भ हो रही है इसके बाद दूसरा वनडे 15 तारीख तो एडिलेड में, जबकि सीरीज का आखिरी वनडे 18 तारीख को मेलबर्न में खेला जाएगा   इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के विरूद्ध पांच वनडे मैचों की सीरीज 23 जनवरी से 3 फरवरी तक खेलनी है इस दौरे के अंत में 6, 8  10 फरवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी

धोनी के फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि धोनी का फॉर्म वापस आ जाए  वे इस बार वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से वैसा ही कमाल दिखाएं जैसा उन्होंने वर्ष 2011 के वर्ल्ड कप में किया था

The post अब भी नंबर वन विकेटकीपर हैं धोनी appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading अब भी नंबर वन विकेटकीपर हैं धोनी

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment