Tuesday 25 December 2018

जाने कब कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज

  newsone0541       Tuesday 25 December 2018

भारत  ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में बुधवारसे प्रारम्भ होने जा रहा है जीत की राह पर लौटने के लिए इस बार टीम इंडिया सलामी बल्लेबाजों की नयी जोड़ी के साथ उतर रही है क्योंकि पहले दो टेस्ट की ओपनर्स की जोड़ी मुरली विजय  केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिली है उम्मीद की जा रही हैं किके साथ हनुमा विहारी इंडियन बल्लेबाजी का आगाज कर सकते हैं वैसे विराट के पास रोहित शर्मा भी ओपनर के तौर पर विकल्प हैं

इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं अब सीरीज में मुकाबला कड़ा होगा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास सीरीज में अपराजेय बढ़त लेने का एक बढ़िया मौका है एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को पर्थ में पराजय का सामना करना पड़ा था हिंदुस्तान ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए हिंदुस्तान को 146 रनों से हरा दिया था

INDvsAUS: जानिए कौन हैजिन पर विराट कोहली ने जताया है इतना भरोसा

रोहित को चुनना पड़ा विराट को
पर्थ में दूसरे टेस्ट की पराजय के बाद हिंदुस्तान को इसकी समीक्षा करने के लिए एक सप्ताह का ब्रेक मिला  टीम ने बेकार फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल  मुरली विजय को अंतत: अंतिम एकादश से बाहर कर दिया कप्तान विराट कोहली के पास आलराउंडर हार्दिक पंड्या को खिलाने का विकल्प था लेकिन उन्होंने दोबारा फिट हो चुके रोहित शर्मा को अलावा बल्लेबाज के रूप में खिलाने का निर्णय किया इंडियन टीम प्रबंधन ने परंपरा से हटते हुए मैच से एक दिन पूर्व ही अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी जिससे टीम के संभावित संयोजन को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी समाप्त हो गई

विहारी से प्रभावित है प्रबंधन
मेलबर्न में मौजूद चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने इशारा दिए हैं कि पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के कारण विहारी कामचलाऊ निवारण हैं अग्रवाल ने हालांकि टीम में स्थानघरेलू स्तर  हिंदुस्तान ए की ओर से शानदार प्रदर्शन की बदौलत बनाई है विहारी आंध्र की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं वह हालांकि प्रथम श्रेणी करियर की आरंभ में हैदराबाद के लिए पारी का आगाज कर चुके हैं उनके पारी की आरंभ करने की जिम्मेदारी मिलने से जाहिर है कि उन्होंने अब तक अपने दो टेस्ट में टीम प्रबंधन को प्रभावित किया है यही कारण है कि उन्हें मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस  जोश हेजलवुड के विरूद्ध जिम्मेदारी सौंपी गई है

रोहित पर फिर होंगी निगाहें
टीम प्रबंधन की इस रणनीति से एक बार फिर सभी की नजरें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी जिन्हें फिर मध्यक्रम में मौका दिया जा रहा है इससे पहले टीम प्रबंधन रोहित को अंतिम एकादश में मौका देने के लिए चेतेश्वर पुजारा (सिडनी में 2014 में) को टीम से बाहर कर चुका है जबकि कोलंबो में 2015 में अजिंक्य रहाणे जबकि सेंट लूसिया में 2016 में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित हालांकि टेस्ट क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं एडीलेड में पहले टेस्ट की पहली पारी में हिंदुस्तान के 250 रन में उन्होंने 37 रन की आक्रामक पारी खेली थी

जडेजा को किया गया टीम में शामिल
हिंदुस्तान ने तीसरा परिवर्तन अपने गेंदबाजी आक्रमण में किया है पर्थ में गेंदबाजी में बेकार संतुलन के बाद टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी  जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर के रूप में बायें हाथ के गेंदबाज रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है जडेजा कंधे की जकड़न से पर्याप्त रूप से उबर चुके हैं  वह टीम में उमेश यादव की स्थान लेंगे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने में नाकाम रहने के बाद जडेजा को अंतिम एकादश में स्थान मिली है

कब कहां कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच:

– पर्थ के पर्थ स्टेडियम में बुधवार (26 दिसंबर से) को प्रारम्भ होगा  

–  मैच को इंडियन समयानुसार प्रातः काल 5.00 बजे से लाइव देखा जा सकता है

– इस सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है लाइव मैच सोनी सिक्स (English)  सोनी टेन 3 (Hindi) पर देखा जा सकता है

– मैच का औनलाइन प्रसारण सोनी लिव पर देखा जा सकता है

ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ एक बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम एकादश में एक परिवर्तन करते हुए बेकार फार्म से जूझ रहे पीटर हैंड्सकोंब की स्थान आलराउंडर मिशेल मार्श को मौका दिया है एमसीजी की सपाट पिच को ध्यान में रखते हुए मेजबान टीम ने यह परिवर्तन किया है पिछले वर्ष दिसंबर में इंग्लैंड के विरूद्ध यहां नीरस ड्रा के बाद आईसीसी ने पिच को ‘खराब’ रेटिंग दी थी तीसरे टेस्ट के लिए पिच पर घास छोड़ी गई है  दोनों टीमों ने विकेट में नमी होने की बात भी कही है

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत (एकादश): विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (एकादश): टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, मिशेल मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस  जोश हेजलवुड

The post जाने कब कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading जाने कब कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment