Tuesday 25 December 2018

टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में होने जा रहा प्रारम्भ

  newsone0541       Tuesday 25 December 2018

बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में बुधवार से प्रारम्भ होने जा रहा है भारतीय टीम के ने इस मैच से पहले अपनी टीम की बल्लेबाजी पर चिंता जताई है विराट ने बाक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व अपने बल्लेबाजों से अपील की है कि वे गेंदबाजी इकाई के शानदार प्रयासों के समर्थन में सहयोग दें पर्थ टेस्ट में इंडियन बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था

पर्थ के चुनौतीपूर्ण विकेट पर कप्तान कोहली ने शानदार शतक जड़ा था जबकि चेतेश्वर पुजारा ने एडीलेड में हिंदुस्तान की जीत में निर्णायक किरदार निभाई लेकिन अन्य बल्लेबाज गेंदबाजों की बराबरी का सहयोग नहीं दे पाए जिन्होंने अब तक चार पारियों में सभी 40 विकेट चटकाए हैं कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह बल्लेबाजों के लिए बेहद मेहत्वपूर्ण है कि वे जिम्मेदारी लें क्योंकि सभी देख सकते हैं कि हमारे गेंदबाज बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वरना हम जो स्कोर बना रहे हैं उसके साथ गेंदबाज कुछ भी नहीं कर पाएंगे ’’

सामूहिक कोशिश करना होगा बल्लेबाजों को
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम बाद में बल्लेबाजी करते हैं तो बढ़त बनाने या विरोधी टीम के स्कोर के जितना अधिक संभव हो उतना अधिक करीब पहुंचने का कोशिश करते हैं अगर आप भी बड़ा स्कोर बनाते हो तो फिर यह दूसरी पारी का मुकाबला बन जाता है  अगर आप पहली पारी में अच्छी बढ़त ले लेते हैं तो फिर इसका लाभ उठा सकते हैं ’’ कोहली ने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को सामूहिक कोशिश करना होगा मैं पर्सनल तौर पर नहीं कहूंगा कि किसी को क्या करने की आवश्यकता है लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में निश्चित तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा ’’

पिछले टेस्ट मैचों के परिणाम से फर्क नहीं पड़ता
इंडियन कप्तान ने हालांकि स्पष्ट किया कि मेलबर्न टेस्ट पर उनकी एडीलेड टेस्ट में जीत या पर्थ टेस्ट में पराजय का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में मुझे नहीं लगता कि 2-0 से आगे होने, 0-2 से पिछड़ने या 1-1 से बराबर होने का इस पर कोई प्रभाव पड़ता है कि अगले दो टेस्ट में क्या होने वाला है ’’

नाथन लॉयन तारीफ के हैं हकदार
नाथन लॉयन ने अब तक दो टेस्ट में 16 विकेट चटकाकर इंडियन बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान किया है  कोहली ने इस आफ स्पिनर की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा, ‘‘लॉयन बहुत ज्यादा अच्छा गेंदबाज है वह लगातार अच्छे एरिया में गेंदबाजी करता है इस तरह के गेंदबाज के विरूद्ध हमारे पास योजना होनी चाहिए जिससे कि हम रन बनाने के विकल्पों को भी ढूंढ सकें क्योंकि अगर उसे लंबे समय तक एक ही स्थान पर गेंदबाजी करने दी जाए तो वह  अधिक खतरनाक बन जाएगा ’’

इसलिए लॉयन को बताया विशेष
लॉयन का प्रदर्शन इसलिए भी विशेष है कि उन्होंने अपने अधिकतर टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले विराट ने कहा, ‘‘अगर कोई स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में इतनी अच्छी गेंदबाजी करता है तो यह बड़ी वस्तु है हम इसे चुनौती के रूप में ले रहे हैं  निश्चित तौर पर हम उसके विरूद्ध अपने खेल में सुधार करना चाहते हैं हमने एक्सरसाइज के दौरान मेहनत की है  अब मायने यह रखता है कि मैदान पर कौन इसे लागू कर पाएगा ’’

पिछली बार पिच ने ड्रॉ कराया था मैच
पिछली बार जब हिंदुस्तान एमसीजी पर खेला था तो वह टेस्ट ड्रा खत्म हुआ था कोहली  अजिंक्य रहाणे ने उस मैच में शतक जड़े थे कोहली ने कहा, ‘‘पिछली बार किसी भी टीम के पक्ष में नतीजा नहीं आने में पिच की बड़ी किरदार थी लेकिन अब पिच को देखें तो इस पर पिछली बार की तुलना में बहुत ज्यादा अधिक घास है  मैं उम्मीद करता हूं कि यह जीवंत पिच होगी ’’

ऐसी पिच बताई विराट ने
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि गेंदबाजों को पहले दो मैचों की तरह ही मदद मिलेगी क्योंकि एक टीम के रूप में आपको पता है कि इस तरह से हमेशा आपको नतीजा मिलेगा कल हमने पिच देखी  यह नीचे से बहुत ज्यादा सूखी लग रही है पिच पर बहुत ज्यादा घास है जो सतह को बांधकर रखेगी ’’ कोहली ने बोला कि पिच पर पांचों दिन गेंदबाजों के लिए पर्याप्त मौके होने चाहिए

कोहली ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार बाक्सिंग डे टेस्ट खेल रहे हैं  इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहतरीन है बेशक पहला दिन सबसे जरूरी होता है  हम बहुत ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, शायद 80000 से अधिक मैं पहले भी दो बार इसे अनुभव कर चुका हूं ’’

The post टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में होने जा रहा प्रारम्भ appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में होने जा रहा प्रारम्भ

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment