Sunday 23 December 2018

शास्त्री ने आलोचनाओं पर कहा, दूर बैठकर बातें बनाना होता है आसान

  newsone0541       Sunday 23 December 2018

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीतने के बाद पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की 146 करारी हार हुई. इस पर कप्तान विराट सहित टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की कड़ी आलोचना हुई थी. अब मेलबर्न में बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले शास्त्री ने भारतीय टीम की आलोचना को खारिज करते हुए आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि लाखों मील दूर बैठकर बातें करना आसान होता है.

भारत को पर्थ में दूसरे टेस्ट में 146 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जैसे लोगों ने टीम प्रबंधन की चयन नीति पर सवाल उठाए और कप्तान विराट कोहली तथा मुख्य कोच से अधिक जवाबदेही की मांग की. शास्त्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन आलोचनाओं को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए जता दिया कि उन्हें ये टिप्पणियां पसंद नहीं आईं.

केवल एक ही दुविधा थी, और कुछ नहीं
शास्त्री ने टीम को निशाना बनाने वाले पूर्व क्रिकेटरों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘जब आप लाखों मील दूर बैठे होते हों तो बातें बनाना आसान होता है. वे काफी दूर बैठकर टिप्पणी कर रहे हैं और हम दक्षिणी गोलार्ध में हैं. हमें वह करना है जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ है, यह सामान्य सी बात है.’’ चयन मामले में शास्त्री ने कहा कि एकमात्र दुविधा रविंद्र जडेजा को खिलाने को लेकर थी और ऐसा कुछ नहीं था जैसा कुछ विशेषज्ञों ने बना दिया.

The post शास्त्री ने आलोचनाओं पर कहा, दूर बैठकर बातें बनाना होता है आसान appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading शास्त्री ने आलोचनाओं पर कहा, दूर बैठकर बातें बनाना होता है आसान

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment