न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच में मार्टिन गुप्टिल का शिकार करने के साथ भारतीय गेंदबाज ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मैक्लेरेने पार्क मैदान पर जारी मैच में शमी ने गुप्टिल का विकेट गिराने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय होने की उपलब्धि हासिल की है।
100 ODI wickets and counting for @MdShami11 ????????#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/3RVvthg1CH
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
शमी ने इस क्रम में इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने 56वें वनडे मैच में विकटों का शतक पूरा करने का गौरव हासिल किया, वहीं पठान को यह मुकाम 59वें वनडे मैच में हासिल हुआ।
Shami on fire ????????????#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/NHBnPOH19l
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शमी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रैंट बाउल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की है। उन्होंने भी 56 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड ने भारत को मैक्लेरेन पार्क मैदान पर जारी मैच में 158 रनों का लक्ष्य दिया है। शमी ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए।
khabarnwi
No comments:
Post a Comment