Tuesday, 22 January 2019

न्यूजीलैंड की टीम हिंदुस्तान को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ज्यादा कठिन देगी चुनौती

  newsone0541       Tuesday, 22 January 2019

भारतीय टीम की की आरंभ बुधवार (23 जनवरी) को पहले वनडे मैच से होगी यहसुबह 7.30 बजे प्रारम्भ होगा हिंदुस्तान  न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में पांच मैच खेलेंगेहिंदुस्तान ने इसी महीने ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया है ऐसे में न्यूजीलैंड में उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है हालांकि, यह इतना सरलनहीं होगा यह तय है कि न्यूजीलैंड की टीम हिंदुस्तान को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ज्यादा कठिन चुनौती देगी जानिए इसके 5 कारण:

1. वर्ल्ड कप-2015  के बाद घर में सबसे ज्यादा जीत
न्यूजीलैंड की टीम अपने घर पर बेहद मजबूत है उसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 2015 के बाद घरेलू मैदान पर 27 वनडे जीते, जबकि सिर्फ 8 हारे ‘क्रिकइंफो’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह पिछले चार वर्ष में घरेलू मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है सिर्फ इंग्लैंड (30 जीत, 9 हार) ही उससे आगे है हिंदुस्तान ने इस दौरान 18 मैच जीते  10 में उसे पराजय मिली ऑस्ट्रेलिया ने 14 मैच जीते  10 मैच पराजय गया

2. टीम का मौजूदा फॉर्म गजब का है 
न्यूजीलैंड ने हाल ही में श्रीलंका  पाक को हराया है उसने पिछले तीन मैच में 364/4, 319/7  371/7 का स्कोर बनाया है यह सही है कि न्यूजीलैंड के मैदान ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले छोटे हैं फिर भी लगातार मैचों में 300 का आंकड़ा पार करना सरल नहीं है हिंदुस्तान ने पिछले तीन मैचों में 234/3, 299/4 (49.2)  254/9 रन बनाए

3. टीम का मिडिलऑर्डर भरोसेमंद  खतरनाक भी 
हिंदुस्तान  न्यूजीलैंड की टीम में एक बड़ा अंतर है हिंदुस्तान के टॉप-3 बल्लेबाज (रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली) टीम के आधे से अधिक रन बनाते हैं न्यूजीलैंड के मामले में यह केस थोड़ा उल्टा है उनका मध्यक्रम बेहद मजबूत है कप्तान केन विलियम्सन, रॉस टेलर  टॉम लाथम नंबर-3 से नंबर-5 में बैटिंग करते हैं  टीम को शुरुआती झटकों से उबारकर बड़ा स्कोर देने में सक्षम हैं उसकी तीसरे से पांचवें विकेट के लिए औसत पार्टनरशिप 60 रन से अधिक है

4. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी ज्यादा दमदार है 
ऑस्ट्रेलिया ने हिंदुस्तान के विरूद्ध अपने प्रमुख गेंदबाजों (मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड) को आराम दिया था न्यूजीलैंड ने ऐसा नहीं किया है वह अपनी शक्तिशाली टीम के साथ मैदान पर उतर रही है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले उसकी गेंदबाजी भी मजबूत है न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी  लॉकी फर्ग्युसन 145+ किमी/घंटे की गति से  पूरे नियंत्रण से गेंदबाजी करते हैं मिचेल सैंटनर  भगवान सोढ़ी के रूप में न्यूजीलैंड का स्पिन अटैक भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है

5. न्यूजीलैंड में हिंदुस्तान का रिकॉर्ड भी बेकार है 
न्यूजीलैंड में इंडियन रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है इंडियन टीम ने अब तक यहां सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है इनमें से चार सीरीज न्यूजीलैंड ने जीते हैं, जबकि दो ड्रॉ रहे हैंइंडियन टीम यहां सिर्फ एक सीरीज ही जीत सकी है हिंदुस्तान ने न्यूजीलैंड को उसके घर में सिर्फ 2009 में हराया है इंडियन टीम ने यह सीरीज 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी मैचों की बात करें तो न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच 34 मैच हुए हैं इनमें से हिंदुस्तान ने 10  न्यूजीलैंड ने 21 मैच जीते हैं

The post न्यूजीलैंड की टीम हिंदुस्तान को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ज्यादा कठिन देगी चुनौती appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading न्यूजीलैंड की टीम हिंदुस्तान को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ज्यादा कठिन देगी चुनौती

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment