Thursday 24 January 2019

क्रिस गेल ने बनाया नया रिकॉर्ड टी-20 में, सिक्सर किंग बन गए हैं दुनिया के

  newsone0541       Thursday 24 January 2019

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। टी20 कैरियर में क्रिस गेल ने एक नया क्रीतिमान बना लिया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में इस सीजन क्रीस गेल रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं।

 

बुधवार 23 जनवरी को बीबीएल का 25वां मैच रंगपुर राइडर्स और खुल्ना टाइटंस के बीच में खेला गया। इस मैच में खुल्ना टाइटंस के खिलाफ क्रिस गेल ने 55 रन 40 गेंदों में बनाए। गेल ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के लगाए और टी20 क्रिकेट कैरियर में इसके साथ गेल ने 900 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

टी20 क्रिकेट में 900 छक्के लगाए क्रिस गेल ने

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 900 छक्के टी20 क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है जिसने 600 छक्के तक नहीं लगाए हैं। क्रिस गेल के बाद टी20 में छक्के लगाने के मामले में कैरोन पोलार्ड दूसरे स्थान पर हैं। कैरोन पोलार्ड ने 557 छक्के टी20 क्रिकेट में लगाए हैं।

5400 रन बनाए हैं महज छक्कों में गेल ने

दुनिया की जितनी भी बड़ी टी20 लीग होती हैं उन सभी लीग का हिस्सा गेल होते हैं। गेल ने अब तक 363 मैच खेले हैं और इनमें 12189 रन 39.44 की औसत से बनाए हैं। बता दें कि इन रनों में 5400 रन तो गेल ने सिर्फ छक्के लगाकर बनाए हैं। गेल ने 3720 रन 930 चौके मार कर बनाए हैं। इन रनों को देखकर ऐसा कह सकते हैं कि गेल ने अपने टी20 क्रिकेट में करीब 75 प्रतिशत बाउंड्री लगाकर रन बनाए हैं।

ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने लगाए हैं टी20 में सबसे ज्यादा छक्के

दुनिया में टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्याद छक्के जड़े हैं। उसमें गेल और पोलार्ड के बाद ब्रेंडन मैकुलम तीसरे नंबर पर 484 छक्के लगाए हैं। उसके बाद चौथे और पांचवे नंबर पर शेन वॉटसन और ड्वेन स्मिथ 386 और 372 के साथ हैं।

 



logoblog

Thanks for reading क्रिस गेल ने बनाया नया रिकॉर्ड टी-20 में, सिक्सर किंग बन गए हैं दुनिया के

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment