Thursday 24 January 2019

टिम पेन ने कहा- भारत के खिलाफ की गयी ये बड़ी गलती, नहीं दोहराएंगे श्रीलंका के खिलाफ

  newsone0541       Thursday 24 January 2019

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के जीतने की पूरी उम्मीद की जा रही है। श्रीलंका से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 3 टेस्ट सीरीज हार चुकी है।

पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम बुरी तरह हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में भारत ने पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया था और 2-1 से टेस्ट सीरीज में नाम की थी।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के टिम पेन ने इस मामले पर बात करते हुए बुधवार को बयान में कहा है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में बाउंसार का उपयोग नहीं कर पाए थे। अब पेन ने श्रीलंका टीम को आगाह कर दिया है कि वह शार्ट पिच गेंदों से खेलने के लिए तैयार हो जाएं।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हुए थे फेल

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स के साथ मैदान पर खेलने उतरा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे कुछ नहीं कर पाए।

तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली जिसे वह भारत को मैच और सीरीज जीताने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया टीम के ये घातक तेज गेंदबाज भारत के किसी भी बल्लेबाज को किसी भी मैच में आउट नहीं कर पाए और भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीत गया।

श्रीलंका के खिलाफ नहीं दोहराएंगे गलती

टिम पेन ने भारत के खिलाफ सीरीज हारने पर बयान देते हुए कहा, भारत ने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की। उपमहाद्वीप के खिलाड़ी जब भी विकेट अच्छा होता है तो अपने स्टंप पर की गई गेंदों को खेलना पसंद करते हैं और जब वह अच्छे फॉर्म में होते हैं तो वह अच्छा प्रदर्शन करने से चूकते नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाजों को गाबा की पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। पेन ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि तेज गेंदबाज स्टंप को निशाना बनाए और गेंदबाजी करें और इस बार गेंदबाजों से बात की गई लेकिन मुझे यह भी लगता है कि उस सीरीज में हम बाउंसर का अधिक उपयोग नहीं कर पाए जितना कि हम चाहते थे।



logoblog

Thanks for reading टिम पेन ने कहा- भारत के खिलाफ की गयी ये बड़ी गलती, नहीं दोहराएंगे श्रीलंका के खिलाफ

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment