Thursday 24 January 2019

भारतीय टीम के इन 5 खिलाड़ियों को नहीं है अपने अमीर होने पर घमंड

  newsone0541       Thursday 24 January 2019

भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है। पूरी दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां क्रिकेट के लिए पागलों की तरह दीवानगी है। अगर भारत टीम मैच जीती है तो सबसे ज्यादा खुशी क्रिकेट फैंस को होती है और अगर वह कोई बड़ा टूर्नामेंट जीत जाती है तो क्रिकेट फैंस के लिए तो जश्न मनाने की रात हो जाती है।

लेकिन भारतीय टीम जब कोई एक मैच भी हार जाता है तो क्रिकेट फैंस से ज्यादा दुख भी किसी को नहीं होता है। क्रिकेट खेल की दीवानगी है ही लेकिन खिलाडिय़ों के लिए भी क्रिकेट फैन्स के दिल में बहुत सम्मान है। हर क्रिकेट फैन यही चाहता है कि उसका पसंदीदा क्रिकेटर हमेशा शानदार खेले और नए रिकॉर्ड अपने नाम पर करें।

भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें छोटी सी उम्र में शौहरत मिली गई। लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जिन्हें अपनी उस सफलता का बिल्कुल भी घमंड नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ तो थोड़ी सी सफलता मिलने पर ही घमंड आ गया है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या कॉफी विथ करण के शो में गए थे वहां पर उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पीणियां कर दी जिसके बाद वह टीम से सस्पेंड हो गए हैं।

हार्दिक पांड्या को कम उम्र में ही सफलता मिल गई जिसका उन्हें बहुत घमंड हो गया है। भारतीय टीम के कुद ऐसी भी खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी सफलता का बिल्कुल भी घमंड नहीं है। हम आपको भारतीय टीम के कुछ ऐसे खिलाडिय़ों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपने अमीर होने या इतनी सफलता मिलने के बाद भी बिल्कुल घमंड नहीं है।

ये हैं भारतीय टीम के पांच ऐसे क्रिकेटर जिन्हें नहीं है घमंड-

1. यूसुफ पठान

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पाठन एक समय में टीम के स्टार प्लेयर हुआ करते थे। युसूफ पाठन ने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर कई बार टीम को मैच जिताए हैं। भारतीय टीम में युसूफ पठान अपने शांत स्वभाव के लिए बहुत मशहूर थे। इस समय युसूफ पाठन के पास पैसों की कमी नहीं है वह भारतीय टीम के अमीर खिलाडिय़ों में से एक हैं। लेकिन उन्हें अपनी अमीरी का बिल्कुल भी घमंड नहीं है। वह आज भी बहुत अच्छे से लोगों से मिलते हैं और आम इंसान की तरह जीना पसंद करते हैं।

2. गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 में टीम में एक अहम भूमिका निभाई थी। गौतम गंभीर ने कई मैचों में शानदार बल्लेबाजी करके टूर्नामैंट में भारत को बनाए रखने में मदद की थी। एक क्रिकेटर के साथ गौतम गंभीर एक समाजसेवी भी हैं। लेकिन इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी वह आज भी सादगी भरे इंसान हैं। उन्हें अपनी सफलता का बिल्कुल घमंड नहीं है।

3.सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम को कई बार मैच जीताएं हैं और टीम को बड़ी ऊंचार्ईयों पर पहुंचाया है। इस दिग्गज खिलाड़ी की आज भी भारतीय टीम दिल से सम्मान और तारीफ करती है। गांगुली जितने आक्रमक मैदान पर थे उतने ही वह असल जिंदगी में शांत स्वभाव के हैं। सौरव गांगुली को अपनी सफलता पर बिल्कुल घमंड नहीं है।

4. महेंद्र सिंह धोनी

 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई विश्वकप जीताए हैं। धोनी को मकप्तान कूल के नाम से भी जाना जाता है। आज भी महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम को अपने शानदार प्रदर्शन से जीताने का दम रखते हैं। वैसे बता दें कि धोनी को दिखावा करने का बिल्कुल शौक नहीं है। वह बहुत ही सरल जीवन जीना पंसद करत हैं और उन्हें अपने अमीर होने पर घमंड नहीं है।

5. सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के दिग्गज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और अपनी शानदार बल्लेबाजी के से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। सचिन को अपने अमीर होने पर बिल्कुल घमंड नहीं है। वह आज भी सादगी भरा जीवन जीते हैं।



logoblog

Thanks for reading भारतीय टीम के इन 5 खिलाड़ियों को नहीं है अपने अमीर होने पर घमंड

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment