अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं लग रही है। मेलबर्न में जारी पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बुधवार को सेरेना को हारकर बाहर होना पड़ा।
Karolina Pliskova on coming back from 1-5 down and saving four match points:
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 23, 2019
"It's the best comeback ever so far in my life."#AusOpen pic.twitter.com/Dke1kwf9Nb
चेक गणराज्य की दिग्गज कैरोलीना प्लिस्कोवा ने सेरेना को क्वार्टर फाइनल में खेले गए महिला एकल वर्ग के मैच में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
.@KaPliskova comes back from match point down at 1-5 to stun #Serena & reach her first #AusOpen SF.
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 23, 2019
Match report➡️: https://t.co/5jiSFJlVEB#AusOpen pic.twitter.com/i1C7xeg2dT
अमेरिका की 37 वर्षीया दिग्गज सेरेना को प्लिस्कोवा ने 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। ऐसे में सेरेना अपने 24वें ग्रैंड स्लैम को हासिल करने के लक्ष्य से चूक गईं।
प्लिस्कोवा का सामना अब सेमीफाइनल में गुरुवार को जापान की नाओमी ओसाका से होगा।
No comments:
Post a Comment