इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जानते हैं न्यूजीलैंड दौर पर छोटी बाउंड्रीज होने के कारण गेंदबाजों पर अलावा दबाव पड़ेगा, यही कारण है कि उन्होंने अपने गेंदबाजों को शांत व संयमित रहते हुए अनुशासित गेंदबाजी करने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सफलता के बाद इंडियन टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है व सभी जानते हैं कि यहां मैदान छोटे होते हैं व इसी कारण बल्लेबाजों को लाभ मिलता जबकि गेंदबाजों के खाते में रन आते हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को मेक्लेन पार्क मैदान पर खेला जाएगा।
कोहली ने मैच से पहले मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आपको इस बात का पता होना चाहिए की यहां अधिकांश मैदानों पर साइड की बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए आपको सही स्थान गेंदबाजी करनी होगी। मुझे लगता है कि गेंदबाजों को शांत रहने की आवश्यकता है। अगर विकेट पर घांस नहीं हो तो गेंदबाजों को सोचना होगा कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है।जो टीम ऐसा कर पाती है वह न्यूजीलैंड में पास होती है, जहां मैदान बहुत ज्यादा मायने रखता है। ”
कोहली ने साथ ही बोला है कि अगर न्यूजीलैंड लगातार 300 से ज्यादा का स्कोर करती है तो ऐसे में हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर आप देखेंगे तो न्यूजीलैंड में बड़ा स्कोर करने की क्षमता है। इसलिए महत्वपूर्ण है कि हम लगातार 300 के पार का स्कोर देख घबराएं नहीं। एक बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर आपको एक साथ रहने की आवश्यकता है ताकि रन बनाए जा सकें। पिछली बार जब हम यहां खेले थे तब हमारे पास 300 के लक्ष्य का पीछा करते हुए शांत रहने की काबिलियत नहीं थी। ”
कोहली ने मंगलवार को ही आईसीसी अवार्डस में धमाल मचाते हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर व आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के तीनों खिताब जीतने वाले संसार के पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने बोला कि बल्लेबाजी की बारिकियों को समझने से उन्हें कप्तानी में मदद मिली है।
कोहली ने कहा, “आपको कहीं न कहीं पता होता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर आपको क्या करना है। आप कई बार सोचते हो कि आपको कठिनाई में निकलने से किस तरह का शॉट खेलना है। एक बल्लेबाज होते हुए टीम की कप्तानी करना आपको बहुत ज्यादा मदद करता है क्योंकि आप सोच सकते हो कि बल्लेबाज क्या कर सकता है। यह बड़ी बात है। “
The post विराट कोहली ने गेंदबाजों को शांत व संयमित रहते हुए दी ये सलाह appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.
No comments:
Post a Comment