Wednesday, 23 January 2019

अब इस टीम के लिए हरेंद्र को बताया गया सर्वश्रेष्ठ कोच

  newsone0541       Wednesday, 23 January 2019

हाकी इंडिया को पिछले दिनों आलोचना का शिकार होना पड़ा पिछले वर्ष दिसंबर में भुवनेश्वर में हुए विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थीइसकी गाज हॉकी इंडिया ने अपनी चिर परिचित नीति के तहत मुख्य कोच हरेंद्र सिंह पर गिराई  उन्हें टीम के कोच पद से हटा दिया अब ने टीम के लिए हरेंद्र को सर्वश्रेष्ठ कोच बताया है

संदीप ने बोला है कि कोई भी कोच रातोंरात टीम तैयार नहीं कर सकता  उसे कम से कम तीन चार वर्ष का समय दिये जाने की आवश्यकता है हरेंद्र को सीनियर टीम के कोच पद से हटाकर जूनियर  टीम की जिम्मेदारी लेने के लिए बोला गया है हरेंद्र सिंह पिछले 25 वर्ष में इंडियन टीम के 25वें  छह वर्ष में छठे कोच हैं जिन्हें बर्खास्त किया गया

जूनियर से सीनियर स्तर पर हरेंद्र के मार्गदर्शन में बहुत ज्यादा हाकी खेल चुके संदीप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोई भी कोच रातोंरात चमत्कार नहीं कर सकता उसे तीन से चार वर्षका समय दिया जाना चाहिये एक टूर्नामेंट में नाकामी के बाद कोच बदलना सही नहीं है क्योंकि खिलाड़ियों को भी नये कोच के नये तौर उपायों से सामंजस्य बिठाने में समय लगता है’’

भारत के लिए हरेंद्र से बेहतर कोई नहीं
अपनी ‘फ्लिकर ब्रदर्स हाकी अकादमी’ के लांच से इतर इस अनुभवी डिफेंडर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हिंदुस्तान के लिये हरेंद्र सिंह से बेहतर कोई कोच हो सकता है उन्हें समय देने की आवश्यकता थी ओलंपिक अगले वर्ष है  अभी हमें क्वालीफायर खेलना है लिहाजा ऐसे समय में इस्तेमाल से बचना चाहिये ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने अनुभव के दम पर कह सकता हूं कि इंडियन टीम के लिए देशी कोच ही सर्वश्रेष्ठ है जो मैदान पर कठोर  मैदान के बाहर दोस्त की तरह होते हैं विदेशी कोचों के साथ उस तरह का तालमेल नहीं हो सकता ’’

टीम चयन में कोच को भी शामिल किया जाए
संदीप ने टीम के चयन में कोच को भी शामिल करने की पैरवी करते हुए बोला कि विश्व कप टीम में सरदार सिंह  रूपिंदर पाल सिंह के अनुभव की कमी खली हरेंद्र ने इंडियन खेल प्राधिकरण को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में बोला था कि विश्व कप टीम के चयन को लेकर उनकी बात नहीं मानी गई थी उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह  मिडफील्डर सरदार सिंह को विश्व कप टीम में होना चाहिये था उन दोनों के अनुभव की कमी टीम को खली संसार की शीर्ष टीमों में चयन में कोच की किरदार सबसे अहम होती है जो लाजमी भी है ’’

ओलंपिक क्वालिफाई करने के लिए यह कार्य करना होगा
संदीप ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को एशियाई खेलों से बेहतर बताते हुए बोला कि इंडियन टीम ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लेगी लेकिन उसमें अच्छे प्रदर्शन के लिये निर्बल कड़ियों पर कार्य करना होगा उन्होंने कहा, ‘‘हमने विश्व कप में एशियाई खेलों से बेहतर प्रदर्शन किया हम ओलंपिक के लिये भी क्वालीफाई कर लेंगे लेकिन उसमें बेहतर प्रदर्शन के लिये हमें निर्बलपहलुओं पर मेहनत करनी होगी गोलकीपिंग उनमें से एक है क्योंकि पी आर श्रीजेश की मुक़ाबला का कोई दूसरा गोलकीपर हमारे पास नहीं है ’’

The post अब इस टीम के लिए हरेंद्र को बताया गया सर्वश्रेष्ठ कोच appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading अब इस टीम के लिए हरेंद्र को बताया गया सर्वश्रेष्ठ कोच

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment