Friday 25 January 2019

सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रगान के प्रति सम्मान जताते हुए बोला ये

  newsone0541       Friday 25 January 2019

भारत में क्रिकेट के ईश्वर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रगान के प्रति सम्मान जताते हुए बोला है कि जब राष्ट्रगान  की बात आती है तो संसार में बाकी सब चीजें पीछे हो जाती हैं सचिन गुरुवार को राष्ट्रगान के इंडियन संविधान में शामिल किए जाने की 69वीं सालगिरह के मौका पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे सचिन ने इस मौके पर 2003 के विश्व कप के दौरान पाक के विरूद्ध हुए मैच में गाए गए राष्ट्रगान का अनुभव भी सुनाया

सचिन ने ट्विटर पर भी इस बारे में अपना खास अनुभव शेयर करते हुए कहा, “मैंने देखा कि कई कलाकार एक साथ आ रहे थे, महान म्यूजिशंस साथ थे हमारी सेना साथ थी  हर बार राष्ट्रगान ऐसी वस्तु है कि आप खड़े होते हैं  साथ में गाने लगते हैं ऐसा कभी नहीं होता कि आपके रोंगटे खड़े न हुए हों ”

सचिन ने 2003 के विश्व कप के दौरान पाक के विरूद्ध हुए मैच को याद करते हुए कहा, “लेकिन यह अलग ही स्तर पर चला जाता है जब आप पाक के विरूद्ध 2003 विश्व कप में खेलते हैं  60,000 लोगों के सामने स्टेडियम के बीचों बीच खेड़े हों जो जनमन गण गा रहे हों जब आप जनमन गण गाते हैं तब आपका सिर ऊंचा रहता है, पर जब आप इसे मैदान पर गाते हैं तो आपका सीना गर्व से भर जाता है ”

The post सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रगान के प्रति सम्मान जताते हुए बोला ये appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रगान के प्रति सम्मान जताते हुए बोला ये

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment