Friday 25 January 2019

विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू में पीछे छोड़ा इन बॉलीवुड सितारों को

  newsone0541       Friday 25 January 2019

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं और कई दिग्गज खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ रहे हैं। विराट कोहली का जलवा मैदान के साथ-साथ बाहर भी बरकरार है।

बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू के मामले में पीछा छोड़ दिया है। विराट कोहली इस साल भी पहले स्थान पर हैं। पिछले साल की तरह विराट कोहली ने इस मामले में बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है।

1. विराट कोहली

इंटरनेशनल मूल्यांकन एवं कॉरपोरेट फाइनेंस सलाहकार डफ एंड फेल्प्स की चौथे संस्करण की खबर के अनुसार विराट कोहली लगातार दूसरे साल भी सबसे महंगे ब्रांड सेलेब्रिटी की सूची में पहले स्थान पर हैं। बता दें कि विराट कोहली ने साल 2018 में 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ ब्रांड वैल्यू 17.90 करोड़ डॉलर यानी 1259 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। विराट कोहली ने 24 ब्रांडों के विज्ञापन नवंबर 2018 तक किए थे।

2. दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दीपिका की ब्रांड वैल्यू 19.25 करोड़ डॉलर यानी 721.49 करोड़ रुपए है। नवंबर 2018 तक दीपिका ने 21 ब्रांड केविज्ञापनों में काम किया है।

 

 

इस लिस्ट में विराट कोहली और दीपिका पादुकोण ऐसे सेलेब्रिटी हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 10 करोड़ से ज्यादा की है। टॉप 20 सेलेब्रिटी की पूरी ब्रांड वैल्यू 87.7 करोड़ डॉलर यानी 6173.20 करोड़ रुपए है। इस लिस्ट में टॉप 10 सेलेब्रिटी का 75 प्रतिशत से भी ज्यादा का कुल मूल्य में योगदान रहा है।

3. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू नवंबर 2018 तक 6.73 करोड़ डॉलर यानी 473.72 करोड़ रुपए रही है।

4. रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने इस लिस्ट में सुधार करते हुए चौथे पायदन पर कब्जा किया है। उनकी ब्रांड वैल्यू 6.3 करोड़ डॉलर यानी 446.67 करोड़ रुपए की रही है।

5. शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान की चमक इस बार फीकी पड़ी है। जहां वह पिछले साल दूसरे स्थान पर थे इस साल वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इस साल शाहरुख खान की कुल ब्रांड वैल्यू 6.07 करोड़ डॉलर यानी 427.26 करोड़ रुपए रही है।

बॉलीवुड के सितारे रहे खिलाडिय़ों पर हावी

टॉप 20 सेलेब्रिटी की लिस्ट में खिलाडिय़ों की तुलना में बॉलीवुड के सितारे इस बार हावी रहे हैं। जहां इस लिस्ट में खिलाडिय़ों में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और पीवी सिंधु के मिलकर कुल 24.10 करोड़ डॉलर यानी 1696.39 करोड़ रुपए रहे हैं तो वहीं इस लिस्ट में जितने भी बॉलीवुड सितारों ने जगह बनाई है उन सभी ने कुल ब्रांड वैल्यू 87.7 करोड़ डॉलर यानी 6173.20 करोड़ रुपए का 27 प्रतिशत का योगदान रहा है।

पावर कपल में विराट और अनुष्का का रहा दबदबा

इस ब्रांड की लिस्ट में पावर कपल ने भी जगह बनाई है। इस साल पावर जोड़ी के रूप में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मान्यवर, पेप्सी, सेल्कोन, बूस्ट, ऑडी, फास्टट्रैक इन सभी पर दबदबा बना कर रखा है और 24 लगभग 40 ब्रांडों के विज्ञापन किए हैं।



logoblog

Thanks for reading विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू में पीछे छोड़ा इन बॉलीवुड सितारों को

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment