Friday 25 January 2019

O.M.G:- वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच का कहर,इंग्लैंड की पहली पारी 77 रन पर ढेर,बना डाले ये अनोखे रिकॉर्ड !

  newsone0541       Friday 25 January 2019
ओ माय गॉड इंग्लैंड जैसी धासु टीम पहली पारी में 77 रन पर ढेर।



 इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 289 रन बनाए।



 वेस्टइंडीज की टीम ने पहले दिन  264 किस को पर 8 विकेट गवां चुके थे अगले दिन उनकी दो विकेट जल्दी गिर गए और वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 289 रन पर ऑल आउट हो गई।



 जवान इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करनी है कि उनकी शुरुआत थोड़ी अच्छी रही और 23 रन  तक उनका कोई भी विकेट नहीं गिरा था लेकिन 23 रन के बाद उनका पहला विकेट गिरा पहला झटका इंग्लैंड को जेसन होल्डर ने दिया।


 इसके बाद शुरू हुआ केमार रोच की घातक गेंदबाजी का सिलसिला केमार रोच ने 35 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया इसके बाद  चमारी सेंड कि इसको पर कैमार रोशनी जॉनी ब्रेस्टो को बोल्ड कर दिया।


 देखते ही देखते इंग्लैंड की 49 रन पर 7 विकेट हो गए इंग्लैंड ने 44 रन से लेकर 49 रन तक 5 विकेट गंवा दिए और फिर इंग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई।


केमार रोच ने 11 ओवर में 7 मेडन ओवर करते हुए कुल 17 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा जेसन होल्डर और जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए जबकि एक विकेट शैनन गैब्रियाल ने लिया इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड का यह सबसे छोटा स्कोर हो गया।


यही नहीं, बारबाडोस के मैदान पर ये टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर साबित हुआ। इससे पहले यहां सबसे छोटा स्कोर (81 रन) भारत के नाम दर्ज था लेकिन 77 रन पर सिमटने के बाद इंग्लैंड ने अब ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


logoblog

Thanks for reading O.M.G:- वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच का कहर,इंग्लैंड की पहली पारी 77 रन पर ढेर,बना डाले ये अनोखे रिकॉर्ड !

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment