Sunday 23 December 2018

नही थमा पिच को लेकर हुआ टकराव, प्रतिक्रियाओं का सिलसिला प्रारम्भ 

  newsone0541       Sunday 23 December 2018

भारत  ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में पिच को लेकर हुआ टकराव थमता नजर नहीं आ रहा है पहले आईसीसी की रिपोर्ट में पर्थ के ऑप्टस मैदान की इस पिच को औसत करार दिया गया जिसके बाद प्रतिक्रियाओं का सिलसिला प्रारम्भ हो गया आईसीसी की दी गई ‘औसत’ रेटिंग पर ने निराशा जताई है

स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में हिंदुस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की 146 रन की जीत के बाद पिच को मिली इस रेटिंग मिलने पर चिंता भी जताई है पर्थ में कुछ बल्लेबाजों को खेलते समय गेंद लगी थी विशेषकर दूसरी पारी में  स्टार्क ने बोला कि यह अच्छा आक्रामक टेस्ट क्रिकेट था  इस तरह की रेटिंग इसे पूरी तरह से बल्लेबाजों का खेल बना देगी

यह बताई निराशा की वजह
स्टार्क ने बाक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह थोड़ा निराशाजनक है कि पर्थ पिच को औसत रेटिंग दी गई मुझे लगता है कि यह गेंद  बल्ले के बीच शानदार जंग थी जो टेस्ट क्रिकेट में आप देखना चाहते हैं ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए पिछले वर्ष एमसीजी में खेलना बहुत ज्यादा नीरस था  पिच ने कुछ नहीं किया आप गेंद  बल्ले के बीच मुकाबला चाहते हैं जो टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखेगा  पर्थ की तरह लोगों को मैदान में खींचकर लाएगा वहां शानदार प्रयत्न था  मुझे लगता है कि वह बेहतरीन पिच थी ’’

पिच पर दरारें अच्छी होती हैं
स्टार्क ने कहा, ‘‘दरारों ने अपनी किरदार निभाई लेकिन जब चौथे  पांचवें दिन विकेट टूटती है तो ऐसा होता है अगर आप हमेशा सपाट पिच तैयार करेंगे तो क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल बन जाएगा आप गेंद  बल्ले के बीच रोमांचक मुकाबला चाहते हैं ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब गेंद मूव कर रही होती है  बल्लेबाजों को खेलना होता है, यही खेल है मार्कस हैरिस ने गेंद लगने के बावजूद खेलना जारी रखा  दोनों टीमों के बल्लेबाजों के कंधों पर गेंद लगी लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा यह अच्छा आक्रामक क्रिकेट था  यह लोगों को खेल तक खींचकर लाता है ’’

एडिलेड के प्रदर्शन पर हुई थी आलोचना
एडीलेड टेस्ट के दौरान स्टार्क के सुस्त होने के लिए आलोचना की गई थी लेकिन दोनों दो टेस्ट में 10 विकेट चटकाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया इस तेज गेंदबाज ने बोला कि ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण हिंदुस्तान के विरूद्ध जल्दी विकेट चटकाने का संयुक्त कोशिश कर रहा है  इंडियन सलामी बल्लेबाजों के बेकार फार्म में होने से उन्हें निश्चित तौर पर मदद मिली है

यह योजना है ऑस्ट्रेलिया की
स्टार्क ने कहा, ‘‘यह हमारी योजना है, हम जल्दी विकेट हासिल करना चाहते हैं  मध्य क्रम को नयी गेंद के साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं अब भी हमारी यही योजना है हम देखेंगे कि वे शीर्ष क्रम में परिवर्तन करते हैं या नहीं हमारी अब भी यही योजना है- उन्हें जितना अधिक संभव हो उतना दबाव में डालने का कोशिश करो  जितना जल्दी हो सके मध्यक्रम को गेंदबाजी करो ’’ बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज हालांकि हिंदुस्तान के सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय  लोकेश राहुल को अगर दोबारा मौका मिलता है तो उन्हें हल्के में नहीं खेलना चाहता

पैट कमिंस यह बोले विराट पर
स्टार्क के तेज गेंदबाजी साझेदार पैट कमिंस ने पर्थ में विराट कोहली को गेंदबाजी करने पर बोला कि जब आप संसार के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हैं तो गलती की अधिक गुंजाइश नहीं होती उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, जल्दी विकेट हासिल करना शानदार है  अगर आपको तरोताजा रहते हुए विकेट मिल जाते हैं तो नयी गेंद से मध्यक्रम के विरूद्ध मदद मिलती है ’’

कमिंस ने बोला , ‘‘मुझे लगता है कि विराट ने बहुत ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी की सभी अच्छे बल्लेबाजों की तरह उसके कुछ मजबूत पक्ष हैं  अगर आप इन क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं तो वह संभवत: 10 में से नौ बार रन बटोर लेगा हम अच्छी आरंभ करना चाहते हैं  उसे तेजी से रन नहीं बनाने देना चाहते हम गेंदबाजी में निरंतरता चाहते हैं  बहुत ज्यादा अच्छी गेंदें फेंकना चाहते हैं ’’

The post नही थमा पिच को लेकर हुआ टकराव, प्रतिक्रियाओं का सिलसिला प्रारम्भ  appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading नही थमा पिच को लेकर हुआ टकराव, प्रतिक्रियाओं का सिलसिला प्रारम्भ 

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment